सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा समाहरणालय के विमर्श कक्ष में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं और उसके निदान के साथ-साथ विकास की रफ्तार को तेज करने की दिशा में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझाव एवं समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर जल्द ही अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विकास की गति में तेजी लाने को कहा उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य मकसद सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है। जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। फिलहाल व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के माध्यम से जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्यों व महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ वहां की समस्याओं की जांच एवं समीक्षा कर रहे हैं, जिसमें बहुत सारे फीडबैक आ रहे हैं।
इस पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया जा रहा है। वही बाढ़ की समस्या एवं शहरी क्षेत्रों में जलजमाव, अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निदान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। जनता की समस्या का निदान एवं जिला का विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। साथ ही सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उक्त प्रेसवार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे के साथ मीडिया बंन्धु उपस्थित थे।