क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है (What is Crypto Credit Card) |
||||||||
क्रिप्टो मार्किट में अब एक नई चीज़ की खबरों आ रही है और यह Crypto Credit Card है यह बैंको के Credit Card से बहुत अलग है इसके बारे में अभी Crypto Investor और Traders को जानकरी नहीं है अब Cryptocurrency में लेन देन का दौर शुरू हो गया है जिस तरह बैंको के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से हम Payment करते है और bank से cash कट जाता है1 |
||||||||
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें |
||||||||
पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (First Crypto Credit Card)उसी तरह Crypto Credit Card से हम Payment कर सकते है पहले यह देश की करेंसी में बदलता है और Payment करता है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को आप किसी क्रिप्टो organization से जारी करवा सकते है पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड फेमस क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase द्वारा लांच किया गया और इस कार्ड का नाम Sift कार्ड है Sift क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में हर दिन ट्रांसक्शन करने की लिमिट 1000 डॉलर है और ATM से रकम निकालने की Limit 200 डॉलर है फेमस क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड (Famous Cryptocurrency Credit Card)
|
||||||||
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक
करें |
||||||||
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड (Crypto Credit Card Rewards)
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड सभी कार्डो पर अलग होता है कुछ कार्ड ऐसे है जिसमे यह रिवॉर्ड तथा कुछ जिसमे यह कम है Gemini credit card में रिवॉर्ड 3% तक मिल सकता है तथा Sofi क्रेडिट कार्ड पर लगभग 1 डॉलर खर्च करने पर 2 पॉइंट्स मिलते है Brex कार्ड पर लगभग ०.7 सेंट खर्च करने पर 1 पॉइंट मिलते है BlockFi बिटकॉइन रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड पर लगभग १.5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है Gemini क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 प्रतिशत रिवॉर्ड मिलता है क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित यह लेख आपको अच्छा लगता है तो आप इसे शेयर कर सकते है साथ ही आपके मन में इस लेख से समबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट कर सकते है क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड के लिए अभी इंडिया में बहुत कम कम्पनिया है |