बिहार: मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां श्री कृष्ण नगर स्थित एक घर में दो बम धमाका हुआ। घटना की सूचना के बाद एसपी डॉ. कुमार आशीष और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घर से 5 जिंदा बम सहित दो कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, घर में किराए पर रहने वाला एक युवक फरार है। गनीमत ये रही कि इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ।
बैलून फूटने की बात कहकर युवक फरार
जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के अगरवा श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में ये बम विस्फोट हुआ है। घटना के बाद धमाके की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बम विस्फोट की जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. कुमार आशीष और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के साथ बड़ी संख्या पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने पांच जिंदा बम और दो कारतूस भी बरामद किया। विस्फोट के बाद मकान में किराए रहने वाला युवक बैलून फुटने की बात कहते हुए वहां से फरार हो गया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
किराया पर रहता था फरार युवक
जानाकरी के मुताबिक जिस घर में ये धमाका हुआ है, वो वसंत सिंह नाम के व्यक्ति का नवनिर्मित मकान है। जिसके फर्स्ट फ्लोर पर एक परिवार रहता है और दूसरे फ्लोर पर आरोपी युवक किराया पर रहता था। दोपहर बाद छत पर बहुत तेज आवाज होने पर मोहल्ले वालों को सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका हुई तो लोग दौड़कर आए। इस बीच मकान में रहने वाला युवक घर से निकला और भाग खड़ा हुआ। तब लोगों को को शक होने लगा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विस्फोट होने की बात सामने आई।
जोमैटो कम्पनी का एक कैरी बैग बरामद
वहीं, फरार युवक की पहचान चकिया के रहने वाले विकास यादव के रुप में हुई है। घटनास्थल से जोमैटो कम्पनी का एक कैरी बैग भी मिला है। पुलिस जोमैटो से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली, तो कमरे से पांच जिंदा सुतली बम मिला। इसके अलावा दो कारतूस भी बरामद हुए। कमरा की तलाशी में एक पुर्जे पर युवक का नाम लिखा मिला. जिससे उसकी पहचान हुई। पुलिस ने बरामद बम को पानी भरे बाल्टी में रखा। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि दो विस्फोट होने की सूचना मिली है। युवक की पहचान भी हो गई है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
IB ने धमाकों को लेकर किया था अलर्ट
दरअसल, आईबी को इनपुट मिला है कि आतंकी टिफिन बम का इस्तेमाल जानमाल को नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। भागलपुर, गोपालगंज में ब्लास्ट के बाद जिस तरह से विस्फोटक पदार्थ और चार से पांच की संख्या में प्रेशर कुकर बरामद किया गया है, इससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। आईबी के अलर्ट के पीछे कहीं ना कहीं बड़ा कारण यह भी है कि भागलपुर में पिछले दिनों कचरे के अंबार में बम विस्फोट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तो वहीं बांका के बाद दरभंगा में हुए बम ब्लास्ट का भी आतंकी कनेक्शन सामने आ चुका है। इसके बाद गोपालगंज, लखीसराय और मोतिहारी में हुए धमाकों ने एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।