Bihar Board 10th Topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्टेट टॉपर औरंगाबाद की बेटी बनी, देखिये टॉपर लिस्ट..

0

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

बिहार: मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 12 लाख 86 हजार 971 उतीर्ण हुए, 79.88 प्रतिशत पास. वहीं, टॉप 10 में कुल 47 स्टूडेंट शामिल हुए हैं। पहली बार पूरे देश में रिजल्ट जारी करनेवाला सबसे पहला बोर्ड "बिहार बोर्ड" बना।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (‌‌‌BSEB) ने गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 79.88 % परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार परीक्षा में 16.11 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे इनमें 12.86 लाख विद्यार्थी सफल हुए हैं। पिछले साल की तुलना में 1.71 % ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 2021 में 78.17% स्टूडेंट्स पास हुए थे। 2020 में 80.59 % और 2019 में 80.73% स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय 487 अंकों के साथ स्टेट बनी हैं। वहीं 486 अंकों नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं 485 अंकों के साथ औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट 2022


इस बार 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। स्टूडेंट्स यहां biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले दो साल से लगातार मैट्रिक का पासिंग पर्सेंटेज गिर रहा है। 2021 में 78.17% स्टूडेंट्स पास हुए थे। जबकि 2020 में 80.59 % और 2019 में 80.73% स्टूडेंटेस इस परीक्षा में पास हुए थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top