सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत शुरुआत किया। |
सीतामढ़ी: बिहार दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य सीतामढ़ी का संदेश देते हुए प्रातः 06 बजे बिहार के 110 वर्ष एवं सीतामढ़ी जिले का 50 वां वर्ष के अवसर पर डीएम सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में सैनिटेशन पार्क डुमरा से राजेन्द्र भवन सीतामढ़ी तक वॉक फॉर सीतामढ़ी का आयोजन किया गया, जिसमे काफी संख्या में अधिकारी, कर्मी, बच्चे एवम आमजन शामिल हुए। हवा में गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर वाक फ़ॉर सीतामढ़ी की शुरुआत की गई। |
|
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत शुरुआत किया। योग गुरु ने सूर्य नमस्कार से लेकर सूक्ष्म व्यायाम तक सभी प्रक्रियाओं को बड़ी ही सहजता से पूर्ण करवाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में समस्त जिलेवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि-बिहार का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। बिहार के साथ -साथ सीतामढ़ी जिला भी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ आज हम सब मिलकर बिहार के साथ-साथ सीतामढ़ी जिले को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और इसके गौरव बढ़ाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आज के संदर्भ में स्वस्थ्य समाज की उपयोगिता बढ़ गई,हम जब मानसिक एवम शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे तब ही देश के विकास में अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। |
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक
करें |
जिले के महादलित टोलों सहित सभी पीएचसी एवं प्रमुख स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर काआयोजन किया गया। जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी, कर्मी एवम हजारों की संख्या में आमजनों ने अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया। डीएम-एसपी ने राजेन्द्र भवन स्थित स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया। ब्लड शुगर, बीपी,वजन आदि की नि:शुल्क जाँच की गई। महादलित टोलों में स्वास्थ्य जागरूकता रथ के साथ डॉक्टरों की टीम ने जहाँ टोला के लोगो विशेषकर टोला बुजुर्ग की जाँच कर रही थी, वही बढ़ती गर्मी को देखते चमकी बुखार को लेकर भी बच्चों का भी स्वास्थ्य जाँच कर रही थी। चमकी बुखार को लेकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा था। बिहार दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस भवन सीतामढ़ी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने ब्लड डोनेशन कैम्प में पहुँचकर रातदाताओ का हौसला अफजाई किया, वही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया। |