बिहार में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत..

0

 

बिहार में जहरीली शराब पिने से 37 लोगों की मौत 

बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है, ऐसा सरकार का कहना है। लेकिन एक ऐसी खबर आ रही है जिससे बिहार में शराब बंदी की दावा का पोल खोल के रख दिया है | दरसल बिहार के अलग - अलग जिले से ऐसे खबर आ रही है की जहरीली शराब पिने से कुल 37 लोगो की मौत हुई है | बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा जिले में कई लोगो ने जहरीली शराब पिया था जिनसे उनकी मौत हो गयी है , हालाँकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 


मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा में संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले की समुचित जांच शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग करने में जुटा हुआ है। मामले में जांच की जानकारी देते हुए एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सभी क्षेत्रों से मौत से जुड़ी जितनी भी खबरें आई है और जो आ रही हैं, उन सभी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मामले में जांच करने का आदेश संबंधित एसपी को दे दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब तक की जांच में बहुत मिली-जुली बातें सामने आ रही हैं। फिलहाल कुछ स्पष्ट रूप से नहीं है कि मौत का कारण जहरीली शराब ही है या कुछ अन्य। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। इस पूरे मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। मौत का कारण पता लगाने के लिए जांच कराई गई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि मरने वाले परिजनों का कहना है कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है।

बता दें कि पिछले दिनों बांका व मधेपुरा जिले में संदेहास्पद स्थिति में 37 लोगों की मौत का मामला सामने आए था। इनमें भागलपुर में 22, बांका में 12 व मधेपुरा में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, कुछ लोगों की आँखों की रौशनी चली गई है। घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और छापेमारी के साथ ही अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई। संबंधित जिलों के अधिकारी इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए थे और संबंधित अधिकारियों से मिलकर दिशा-निर्देश देते रहे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसपर सबकी नजर टिकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top