एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब तक की जांच में बहुत मिली-जुली बातें सामने आ रही हैं। फिलहाल कुछ स्पष्ट रूप से नहीं है कि मौत का कारण जहरीली शराब ही है या कुछ अन्य। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। इस पूरे मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। मौत का कारण पता लगाने के लिए जांच कराई गई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि मरने वाले परिजनों का कहना है कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है। बता दें कि पिछले दिनों बांका व मधेपुरा जिले में संदेहास्पद स्थिति में 37 लोगों की मौत का मामला सामने आए था। इनमें भागलपुर में 22, बांका में 12 व मधेपुरा में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, कुछ लोगों की आँखों की रौशनी चली गई है। घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और छापेमारी के साथ ही अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई। संबंधित जिलों के अधिकारी इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए थे और संबंधित अधिकारियों से मिलकर दिशा-निर्देश देते रहे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसपर सबकी नजर टिकी है।
|