हमारे सीतामढ़ी जिले के सांसद "सुनील कुमार पिंटू " जी का ऑफिसियल फेसबुक पेज हैक हो चूका है , इस पर उन्होंने कहाँ है की ,
दोस्तों मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा ऑफिसियल पेज हैक हो चुका है और उससे उस पर पिछले 3 दिनों से मेरा कोई कंट्रोल नहीं है । जिसकी शिकायत मैंने लिखित रूप से साइबर सेल में की है जिस पर कार्यवाही हो रही है । यह दुर्भाग्यपूर्ण है की फेसबुक आज इतना बड़ा सोशल मीडिया साइट है जिस पर हमारी तमाम निजी जानकारियां होती है लेकिन आपातकाल में जरूरत होती है तो हम उससे सीधे संपर्क नहीं कर सकते हैं ।
मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि जब तक सब कुछ यथावत ना हो जाए तब तक आप जो भी पोस्ट आए उसको इग्नोर करें ।
धन्यवाद
आपका सांसद
सुनील कुमार पिंटू
सीतामढ़ी
source link : - https://www.facebook.com/groups/1079534222099055/permalink/5132467883472315/