Hijab Controversty : बेगुसराय में बैंक कर्मी ने बिना हिजाब उतारे कैश देने से किया मना, हुआ हंगामा..

0



कर्णाटक से शुरू हुयी हिजाब विवाद को लेकर देश के अलग - अलग जगहों पर तरह - तरह की बात हो रही | इस पर लोग राजनीती भी कर रहे है , इस सब के बीच एक नया हिजाब विवाद बिहार राज्य के बेगुसराय जिले से आ रही है, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवती बिना हिजाब उतारे बैंक कर्मी से कैश देने की बात कर रही है लेकिन बैंक कर्मी बिना हिजाब उतारे कैश देने से मना कर रही है | पुरे मामला को आप इस विडियो में देख सकते है विडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये - https://t.co/Ryg9FXzOMX  | इस विडियो को तेजश्वी यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहाँ है की 

"माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी,

कुर्सी की ख़ातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे है? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख़्याल रखिए। इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ़्तार कीजिए। https://t.co/Ryg9FXzOMX 

— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) February 21, 2022"


माननीय मुख्यमंत्री जी, कुर्सी की ख़ातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे है? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख़्याल रखिए। इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ़्तार कीजिए।
Quote Tweet
Meer Faisal
@meerfaisal01
·
Meanwhile a girl in UCO Bank, Bihar told to take off her Hijab to withdraw cash. This video is from Begusarai Mansoor chowk. #HijabRow #Bihar #Islamophobia_In_India
Watch again
0:00
423.9K views




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top