मोहर्रम पर्व को लेकर पुपरी में डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक को किया संबोधित..

0

शांति,सौहार्दपूर्ण एवम भाईचारे के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा मोहर्रम पर्व ।


सीतामढ़ी: डीएम सुनील कुमार यादव एवं एसपी हर किशोर राय ने जिले में शांति,सौहाद्र एवम भाईचारे के वातावरण में मोहर्रम पर्व  मनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में भाग लिया।  




जिला पदाधिकारी द्वारा  शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि इस बार भी ईद एवम बकरीद पर्व की भांति सभी लोग शांति,प्रेम एवम भाईचारे के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाए। 

डीएम सुनील कुमार यादव ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कोरोनावायरस का टीका लगवाने का भी अपील किया एवं बैठक में उपस्थित सभी  लोगों से अपील किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जो लोग टीका नहीं लगवाए हैं उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरूक एवम प्रेरित करें।  



पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि सभी लोग कोविड-19 के गाइडलाइन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में  मोहर्रम पर्व  को मनाएं । उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया में फैलाए जाने वाले अफवाह की खबरों पर ध्यान ना दें,साथ ही भ्रामक एवम सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 एवम स्थानीय थानों पर जरूर दें। 

उक्त बैठक में उपस्थित सभी  लोगों ने सर्वसम्मति से एक स्वर में कहा  की आने वाले सभी पर्व त्यौहार शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में  मनाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि हम सभी जिला प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशो का पालन करेंगे। उक्त शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।





Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top