सीतामढ़ी: विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव को सफल बनाने एवम जिले में वातावरण निर्माण को लेकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी ने नेहरू भवन से प्रभातफेरी टीम के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक टीम को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व उन्होंने उपविकास आयुक्त सहित वरीय अधिकारियों के साथ प्रवेशोत्सव के श्लोगन युक्त गुब्बारे को आकाश में उड़ाकर घर-घर मे शिक्षा के दीप जलाने का संदेश दिया।हर बच्चा स्कूल में नारों के साथ जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडो में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक भी बच्चा अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो एवम जिले का हर बच्चा स्कूल में हो,इसको लेकर यह विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे बाहर से आये श्रमिक भाइयों एवम अन्य लोगो के साथ उनके बच्चे भी जिले में आये थे। वैसे शत प्रतिशत बच्चों का भी नामांकन इस अभियान के तहत किया जाएगा।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह (भा0 प्र0 से0), डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी विकास कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।