सीतामढ़ी: जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड बदमाश राकेश झा को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया है. इलाज के लिए सीतामढ़ी लाते क्रम में राकेश की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैरगनिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित राजा होटल के समीप अज्ञात बदमाशों ने खदेड़ कर राकेश झा को गोली मारी है. घटना के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हैं मौके से भाग निकले. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदु निवासी स्वर्गीय तेज नारायण झा के पुत्र राकेश झा (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर बैरगनिया थाना मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्यय, सर्किल इंस्पेक्टर दयाशंकर प्रसाद घटनास्थल पर पहुँचे है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से पांच खोखा बरामद किया है। घटनास्थल के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है।
गौरतलब है कि राकेश झा पर बैरगनिया, सुरसंड, परिहार व नगर थाने में लूट, बाइक लूट, आगजनी व चोरी के कई मामले दर्ज है। इसके अलावा सुरसंड में उस पर पुलिस पर फायरिंग व जानलेवा हमले का भी मामला दर्ज है। वह पूर्व में जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुका है।
Advertisment