सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 08 एवं कक्षा 09 के अनामांकित छीजित बच्चों के लिए 8 मार्च से 20 मार्च 2021 तक प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान को सफलतापूर्वक चलाने हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका समूह का आपस में समन्वय की जबाबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी।
प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के प्रचार प्रसार हेतु प्रभात फेरी, माइकिंग, साइकिल रैली एवं जन शिक्षा के कला जत्था एवं सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करते हुए गांव-टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान का आरंभ दिनांक 8 मार्च 2021 को प्रथम दिन प्रभात फेरी से किया जाएगा। जिसमें बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय जन समुदाय, शिक्षक, टोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवी, आंगनवाड़ी सेविका तथा अन्य लोग भाग लेंगे।
दूसरे दिन अर्थात 9 मार्च 2021 को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान एवं वातावरण निर्माण हेतु परिचर्चा करेंगे। तीसरे दिन अर्थात 10 मार्च 2021 से विद्यालयों में नामांकन प्रारंभ करेंगे। 16 मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति दूसरी बैठक करेंगे, जिसमें नामांकन की समीक्षा कर एवं किसी भी कारणवश बच गए अनामांकित बच्चों की पहचान सुनिश्चित करते हुए समुदाय से संपर्क कर उनका भी नामांकन सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अधीनस्थ जिले के सभी पदाधिकारी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी होंगे एवं वे अपने अपने प्रखंडों का लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे ।
अभियान के समापन अर्थात 20 मार्च 2021 के पश्चात सभी प्रधानाध्यापक यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाये इसको लेकर पूरी गंभीरता से इस अभियान का संचालन सुनिश्चित करें।
Advertisment