सीतामढ़ी के दो प्रतिभागियों को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार..

0

राज्यस्तरीय उधान महोत्सव में जिले के दो प्रतिभागियों मारी बाजी..

सीतामढ़ी: कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से पटना में आयोजित उद्यान महोत्सव सह प्रतियोगता 2021 में जिला उद्यान कार्यालय के माध्यम से कुल 16 प्रतिभागियो ने सीतामढ़ी जिला से भाग लिया।
 
सम्मानित होती हुई स्नेहा कुमारी


स्नेहा को सब्जी की रंगोली में प्रथम तो ममता को ओएस्टर मशरूम में द्वितीय पुरस्कार मिला..

उक्त प्रतियोगिता में बोखरा ब्लॉक के स्नेहा  कुमारी ने सब्जियो के नक्कासी उर्फ रंगोली में पूरे राज्य में प्रथम पुरस्कार हासिल किया वही ममता कुमारी पत्नी श्री शम्भू नाथ ग्राम बनॉल ब्लॉक बोखरा ने ओएस्टर मशरूम में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। दोनों को क्रमशः 5000 और 4000 का चेक, प्रस्सति पत्र उद्यान निद्देशक द्वारा पटना में दिया गया। 

सम्मानित होती हुई ममता कुमारी


राज्यस्तरीय उद्यान महोत्सव 25 से 27 फरवरी तक पटना में मनाया जा रहा है जिसका उदघाटन कृषि मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह जी ने दीप प्रज्वल्लन कर किया। राज्यस्तर पर कुल दो पुरस्कार सीतामढ़ी जिले के प्रतिभागियों को मिला।जिलाधिकारी ने दोनों विजेता प्रतिभागियों सहित पूरी टीम को बधाई दी है।





Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top